बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 जून। शहर के चांदनी चौक क्षेत्र में स्थित शराब दुकान को लेकर लंबे समय से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। पब्लिक वॉइस के सदस्यों ने अब निर्णय लिया है कि वे ब्रेवरेज अध्यक्ष से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और दुकान को हटाने की मांग करेंगे।
पब्लिक वॉइस की मांग-चांदनी चौक स्थित शराब दुकान को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। शहर के विकास और नागरिकों की भलाई के लिए सोच-समझकर निर्णय लिए जाए।
पब्लिक वॉइस के रोहित सिंह आर्य ने बताया कि इस दुकान को हटाने की मांग लंबे समय से हो रही है। गौरतलब है कि दुकान के समीप विद्यालय, अस्पताल और धार्मिक स्थल हैं। महिलाओं को इस रास्ते से गुजरने में काफी असहजता महसूस होती है, साथ ही लगातार ट्रैफिक की वजह से जाम और विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है।
आर्य ने आगे कहा कि अब जब ब्रेवरेज कारपोरेशन के अध्यक्ष जगदलपुर से ही हैं, तो यह उम्मीद की जा सकती है कि जनहित की लंबित मांग को जनभावना का सम्मान करते हुए अध्यक्ष महोदय तत्काल इसे हटाने का कार्य करेंगे।
आर्य ने आगे जानकारी दी कि पब्लिक वॉइस के सदस्य जल्द ही ब्रेवरेज अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी से मिलेंगे और इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा कर जनभावना को ध्यान में रखते हुये शराब दुकान को हटाने की मांग रखेंगे।