बस्तर

जगदलपुर, 23 जून। हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी ( कटनी ) की अपार दया मेहर से रायपुर के कृपापात्र सेवकों द्वारा हरे माधव सत्संग सिंधु भवन में किया गया।
श्री पूज्य सिन्धी पंचायत संरक्षक उधाराम मूलचंदानी, गोवर्धन दास नवतानी ने बताया -सत्संग के बैठक में उपस्थितजन ध्यान पूर्वक अमृत वचनों का आत्मिक आनंद तभी होगा, जब मन एकाग्र होता है। शनिवार शाम सिंधु भवन में सत्संग व भजन रायपुर से कृपापात्र सेवकों द्वारा हरे माधव सत्संग किया गया, जिसमें कमल कुमार शादीजा जी के मुखारविंद से अमृत वचन का श्रवण लाभ मिला। साथ भजन मंडली द्वारा साई ईश्वरशाह जी के भजनों से संगत आत्मीयता आयोजन से जुड़ गई।
रायपुर से आए कृपापात्रों में तेजकुमार बजाज, गोविन्द माखीजानी, कमल शादीजा, जेठालाल, घनश्याम होतवानी, सुभाष जगवानी, हर्ष, साहस होतवानी, कमल, कन्हैया लाल छाबड़ा, गुड्डू आहुजा, सुरेश राजवानी, शुभम, दीपक आडवाणी, सुनील थारवानी, बंटी दुर्गानी, सूर्याँश जेठानी, हरीश नागवानी अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी।
श्री पूज्य सिन्धी पंचायत अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने बताया हमारे सिन्धी समाज में समय समय पर सभी प्रकार के आयोजन सिंधु भवन में कर रहे हैं, सत्संग, खेल, मेडिकल कैम्प, सरकार द्वारा दी जा रही योजना की जानकारी देना, सिन्धी व सनातन संस्कृति के समस्त कार्यक्रम कर रहे हैं। आज हरे माधव सत्संग में सर्वप्रथम साई ईश्वरशाह की प्रतिमा समक्ष सिन्धी पंचायत व गुरुद्वारा कमेटी एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित पश्चात प्रतिमा में पख्खर पहनाया गया। पूर्व विधायक रेखचंद जैन, नगर निगम वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र पांडे, डी. के. पाराशर, मिनाक्षी जोशी उपस्थित रहे।
सत्संग पश्चात भजनों में सभी अतिथि व समाज सदस्यों ने आनंदपूर्वक भक्तिरस नृत्य किया. हरे माधव सत्संग के आयोजन में पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा वर्तमान समय मानव का ध्यान भटक रहा हैं ऐसे में सिन्धी समाज लगातार विभिन्न आयोजनो के साथ सत्संग का कार्यक्रम करना सनातन को जोड़ कर आत्मिक ज्ञान व सत्कर्म की ओर जोड़ रहे हैं।
सिन्धी पंचायत सचिव हरेश नागवानी ने जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी हरे माधव सत्संग में सुंदर भोजवानी, संजय नत्थानी, सुनील दंडवाणी, बृजलाल नागवानी, किशोर मनवानी, अनिल हासानी, बसंत मेघानी, राजेश दूल्हानी, डुला लछवानी, सुनील नानकानी, सुरेश पोटानी, मदन हासानी, राजाराम नवतानी, प्रेम भोजवानी, टेकचंद पोटानी, बंटी हेमनानी, कैलाश दंडवानी, विजय बसंतवानी, विनोद मूलचंदानी, निर्मल पोटानी, शंकर नवतानी, दीपक वासवानी, सुरेश वालेच्छा, दीपक नवतानी, चंद्रा देवी नवतानी सत्संग के अमृत वचनों का श्रवण किया।
सत्संग पश्चात भंडारे प्रसाद से मुख पवित्र किया गया, साथ ही प्रसाद वितरण भी किया गया।