बस्तर

आईईडी विस्फोट: एनआईए ने गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ किया आरोप पत्र दाखिल
19-Jun-2025 10:20 PM
 आईईडी विस्फोट: एनआईए ने गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ किया आरोप पत्र दाखिल

जगदलपुर, 19 जून। दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में 2 वर्ष पहले नक्सलियों के द्वारा जवानों को आईईडी में फसाते हुए ब्लास्ट किया था, जिसमें 10 जवानों के साथ ही एक आम नागरिक भी शहीद हो गया था। इस पूरे मामले की जांच एनआईए का द्वारा की जा रही थी। इसी मामले में एनआईए के द्वारा आरोप पत्र दाखिल किया गया है।

ज्ञात हो कि आज से 2 वर्ष पहले 25 अप्रैल 2023 को नक्सलियों ने अरनपुर में बारूदी विस्फोट किया था। इस हमले में 10 डीआरजी जवान के साथ ही 1 आम नागरिक भी शहीद हो गए थे। इस पूरी घटना की जांच एनआईए के द्वारा किया जा रहा था।

जांच के दौरान 2023 में 26 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था, जिसमें एक्सप्लोसिव सब्सटेंसस एक्ट, छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम और यूए (पी) एक्ट सीपीआई (माओवादी) के फ्रंटल संगठन दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ (डीएकेएमएस) के अध्यक्ष बांद्रा ताती को मुख्य आरोपी बनाया गया था।

इस पूरे मामले में एनआईए ने 2023 के आईईडी विस्फोट मामले के आरोपी नक्सलियों के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल कर दिया था।


अन्य पोस्ट