बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 जून। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर ग्रामीण के संयुक्त नेतृत्व में भाजपा सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सुकमा स्थित राजीव भवन को अटैच किए जाने के विरोध में संभाग मुख्यालय राजीव भवन के समक्ष कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार व प्रवर्तन निदेशक का पुतला दहन किया।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने पुतला दहन पश्चात बताया कि देश और प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी कांग्रेस कार्यालय को अटैच किया गया। भाजपा सरकार की सिर्फ कठपुतली बनकर कार्य प्रवर्तन निदेशालय कर रही है, जबकि प्रवर्तन निदेशालय को पाई-पाई का हिसाब दिया जा चुका है, उसके बावजूद पहले हमारे कार्यकर्ताओं को एजेंसियों से परेशान करवाया, फिर हमारे नेता कवासी लखमा को परेशान किया एवं बेबुनियाद व झूठा केस लगाकर उनको जेल भिजवाया।
भाजपा के जिला कार्यालयों की लागत का भी ईडी हिसाब मांगेगी? सिर्फ भाजपा सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय ने कवासी लखमा उनके पुत्र हरीश कवासी की संपत्ति के साथ साथ सुकमा स्थित राजीव भवन को अटैच किया है जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है।
पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा -ईडी की यह कार्यवाही भाजपा के राजनैतिक षडयंत्र का हिस्सा है। कांग्रेस को जिला कार्यालय बनाने के लिये फंड कहाँ से आया, हम तो एक-एक पैसे का हिसाब दे देंगे। कांग्रेस ने 15 साल विपक्ष में रहने के दौरान अपने कार्यकर्ताओं और जनता के सहयोग से राजीव भवन बनाया था। जन सहयोग से कांग्रेस भवन बनाना कांग्रेस की परंपरा रही है। कुल मिलाकर भाजपा सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय अब अपनी सीमा लांघ रही है।
इस प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी, उपनेता कोमल सेना, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश राय, संतोष सेठिया, प्रभारी महामंत्री जाहिद हुसैन, सुषमा सुता दास,असीम सुता, महेश द्विवेदी,महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय बिसाई,रविशंकर तिवारी, वेंकट राव,विक्रम सिंह डांगी, हनुमान द्विवेदी,सहदेव नाग, जिशान कुरैशी,पार्षद सुशीला बघेल,अफरोज बेगम, ललिता राव,अनुराग महतो,संदीप दास, आदित्य बिसेन,अरुण गुप्ता, एस नीला,सायमा अशरफ, ज्योति राव, मनिता राऊत, हेमंत कश्यप, पंकज केवट, विजेंद्र ठाकुर, लोकेश नंदा, रौशन पानी,सलीम जाफर अली, कर्तव्य आचार्य, खीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।


