बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 जून। बोधघाट थाना क्षेत्र के ग्राम नकटी सेमरा में रहने वाले युवक के द्वारा सोए अधेड़ पड़ोसी को पत्थर मार रहा था, जिसके बाद गुस्साए पड़ोसी ने जब युवक को इस बात के लिए मना किया तो आरोपी ने अपने हाथ में रखे डंडे से पड़ोसी को पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्री श्रीमाल ने बताया कि नकटी सेमरा निवासी आसमन कश्यप अपने घर में सोया हुआ था, उसी समय उसका पड़ोसी महेश कश्यप 32 वर्ष अपने घर के बाहर हाथ में डंडा लेकर आसपास के बच्चों को डरा रहा था, जिसके कारण बच्चे डर के चलते उसे देख भाग गए, वहीं आरोपी महेश ने अपने पड़ोसी आसमन जो कि अपने घर में सो रहा था, उसे बार-बार पत्थर मार रहा था, जिससे गुस्साए आसमन ने महेश को पत्थर मारने का कारण पूछने पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद आरोपी महेश ने अपने हाथ में पकड़े डंडे से आसमन पर हमला कर दिया।
आरोपी ने आसमन पर तब तक हमला किया, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जहाँ शव को पीएम के लिए भिजवाया गया।


