बस्तर

मुठभेड़: जवान के हाथ में फंसी थी गोली, रायपुर भेजा
24-May-2025 10:44 PM
मुठभेड़: जवान के हाथ में फंसी थी गोली, रायपुर भेजा

जगदलपुर, 24 मई। नारायणपुर जिले में 21 मई को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जहां जवानों ने 28 नक्सलियों को मार गिराया था, वहीं इस घटना में 2 जवानों की शहादत के साथ ही 1 जवान को गोली लगी थी, जिसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया था, उसे रायपुर रेफर किया गया।

घायल जवान ने बताया कि 18 मई को सर्चिंग में जाने के बाद 21 मई को अचानक से पहाड़ी के ऊपर से नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस घटना में खोटलू कोर्राम शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान के हाथ में गोली जा फंसी।

उन्हें बेहतर उपचार के लिए पहले बीजापुर, फिर उसके बाद सडक़ मार्ग से मेकाज लाया गया, जहां एक्सरे में हाथ में गोली फंसे होने की पुष्टि की गई।

जवान की स्थिति को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने जवान को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया, जहां उसके हाथ का ऑपरेशन करते हुए उसके हाथ में फसी गोली को बाहर निकालने की बात कही जा रही है।


अन्य पोस्ट