बस्तर

ब्लास्टिंग से घरों को हो रहा नुकसान, ग्रामीण जी रहे डर के साये में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 मई। बस्तर जिले के बालेंगा खासपारा में संचालित होने वाले पत्थर खदान में होने वाले ब्लास्टिंग के चलते आसपास के कई घरों में नुकसान होने के साथ ही डर का माहौल देखा जा रहा है, वही 3 दिन पहले हुए इस ब्लास्टिंग से कई घरों को नुकसान भी हुआ, इन सभी बातों को देखने के बाद ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए इस पत्थर खदान को बंद करने के लिए आला अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया है,
मामले की जानकारी देते हुए गाँव के बलराम कश्यप ने बताया कि बालेंगा के खासपारा गोड़पारा वार्ड क्रमाक 18 व 19 में पिलाराम कश्यप के द्वारा पत्थर खदान संचालित किया जा रहा है, जिसमें आये दिन बड़े बड़े ब्लास्टिंग किया जा रहा है, इस खदान से करीब 2 मीटर दूर आंगनबाड़ी के साथ ही कई घर भी है, जहाँ लोग निवासरत है, इन ब्लास्टिंग से लोगों के मन मे एक डर बना रहता है, साथ ही इस खदान से ब्लास्टिंग के दौरान कई बड़े बड़े पत्थर ग्रामीणों के घरों में भी जा गिरे है, जिससे कि 5 घरों में 19 मई को नुकसान भी हुआ है, इन ब्लास्टिंग के चलते यहां पर पेयजल की समस्या भी लगातार बढ़ती जा रही है, साथ ही इस खदान से निकलने वाले धूल मिट्टी से बीमारी का खतरा भी बढ़ गया है, इसके अलावा आये दिन वार्ड में धूल मिट्टी का सामना भी करना पड़ रहा है।
इन सभी समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने एक जुटता दिखाते हुए शुक्रवार को बस्तर जिले के अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपने के बाद जगदलपुर के कलेक्टर कार्यालय पहुँच वहां भी ज्ञापन दिया, साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग को भी इस मामले को लेकर ज्ञापन सौपा गया।