बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 मई। बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र में एक शराबी पिता को अपनी माँ के साथ कर रहे विवाद को देखने के बाद उसे बचाने आये बेटे को भारी पड़ गया, शराब के नशे में धुत्त पिता ने अपने बेटे को ही चाकू मार दिया, जिससे कि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गंगालूर निवासी भदरु हेमला 40 वर्ष 18 मई को शराब पीकर अपने घर पहुँचा, जहाँ घर मे उसका बेटा रमेश हेमला 18 वर्ष अपने फोन को जार्च कर रहा था, शराब के नशे में धुत्त भदरु अपनीं पत्नी लक्ष्मी के साथ विवाद करने के साथ ही गाली गलौज करने लगा, माँ कस साथ हो रहे विवाद को देखते हुए रमेश अपने पिता को समझाने के लिये आ गया, जहाँ शराब के नशे में होने के कारण पिता बेटे की एक बात भी नही सुन रहा था, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पिता ने घर मे रखे चाकू से अपने बेटे पर हमला कर दिया।
इस घटना में घायल बेटे को आसपास के लोगों ने मोटरसाइकिल में बैठाकर गंगालूर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां से खराब हालत को देखते हुए उसे बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया, वहां भी खराब स्थिति को देखते हुए 22 मई को 108 की मदद से मेकाज लाया गया, जहाँ 23 मई की सुबह उसकी मौत हो गई, पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया,