बस्तर

एएसआई ने ग्रामीणों से की मारपीट, वीडियो वायरल
11-May-2025 11:46 PM
एएसआई ने ग्रामीणों से की मारपीट, वीडियो वायरल

जगदलपुर 11 मई। जिले के बड़े डोंगर थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार में एक एएसआई के द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। जहाँ इस मामले को लेकर आला अधिकारियों के द्वारा कोई भी बयान नही दिया गया है,

मामले के बारे में बताया जा कोंडागाँव जिले के बड़ेडोगर थाना में पदस्थ एएसआई उमेश मंडावी के द्वारा साप्ताहिक बाजार में ग्रामीणों के साथ बदसलूकी करते हुए उनके साथ मारपीट किया गया, इस दौरान आसपास के लोगों ने इस मामले को लेकर उसका वीडियो बनाते हुए सोसल मीडिया में शेयर कर दिया, जहाँ इस ढाई मिनट के इस वीडियो में ग्रामीण के साथ मारपीट करने के साथ ही ग्रामीणों को थाने ले जाने की बात भी कही जा रही है, जिसके बाद आसपास कस लोगों ने इस मामले की वीडियो भी बना लिया है। इस मामले को लेकर आला अधिकारियों के द्वारा अब तक किसी भी तरह से कोई बयान नही आया है।


अन्य पोस्ट