बस्तर

लोगों की समस्या और मांगों का निराकरण हो रहा सुशासन तिहार में-महेश कश्यप
09-May-2025 10:23 PM
लोगों की समस्या और मांगों का निराकरण हो रहा सुशासन तिहार में-महेश कश्यप

समाधान शिविर में बस्तर सांसद-जिपं अध्यक्ष हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 9 मई। शुक्रवार को बस्तर जिले के विकासखंड बस्तर और बकावंड के ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। बस्तर विकासखंड के दुबे उमरगांव में आयोजित समाधान शिविर में 12 पंचायत को सम्मिलित किया गया जिसमें तारागांव, मुंजला, फाफनी, देवड़ा, सोनारपाल, चपका, खोरखोसा, दुबेउमरगांव, गुफनी, बालेंगा, उसरी और टिकनपाल है। इस शिविर में 5219 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 5215 आवेदनों का निराकरण किया गया है और 4 लंबित हैं। सर्वाधिक आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मिला था।

 बकावंड विकासखंड के बड़े जिराखाल में आयोजित समाधान शिविर में बड़े जिराखाल, मोहलई, लावागांव, चारगांव,तारेका, गारेंगा, टेंपल कोमार, वनकोमार, मरेठा, छोटे जिराखाल, डीमरापाल, सतोषा,  चिखलपदर, जैबेल, पोलेबेड़ा और फरसरा ग्राम पंचायत को शामिल किया गया था।  इस शिविर में 2763 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 2059 आवेदनों का निराकरण किया गया है और 37 लंबित हैं। सर्वाधिक आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मिला था।

बड़े जिराखाल में आयोजित समाधान शिविर में सांसद महेश कश्यप ने कहा कि सरकार ने आमजनों की समस्या और मांगों के निराकरण के लिए सुशासन तिहार का कार्यक्रम संचालित किया है। सभी जागरूक जनता ने आवेदनों के माध्यम से अपनी मांग रखी है जिसका विभागों द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण किया गया और  समाधान शिविर में जानकारी दी जा रही। इस क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं में फ्लोराइडयुक्त पानी की दिक्कत है, उसका समाधान करने के लिए प्रशासन को आवेदन दी गई है, संभव हो तो कोसरटेडा बांध से पानी की व्यवस्था करें।

 इस शिविर में पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, जनपद और जिला पंचायत सदस्य, अनुविभागीय अधिकारी(राज.) ऋषिकेश तिवारी, जनपद सीईओ सहित जिला और विकासखंड अधिकारी उपस्थित थे।

बस्तर विकासखंड के दुबे उमरगांव में आयोजित शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप ने कहा कि सरकार की अच्छी पहल की आमजनों को जन कल्याणकारी योजनों से संबंधित समस्या या मांग के सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है।

सभी को इस शिविर का लाभ लेना चाहिए। इस अवसर पर जनपद और जिला पंचायत सदस्य, जनपद सीईओ सहित जिला और विकासखंड अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभागों के अधिकारियों द्वारा सुशासन तिहार में मिले आवेदनों का निराकरण की जानकारी तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

 साथ ही विभागीय योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, सामग्रियों का वितरण भी किया गया।


अन्य पोस्ट