बस्तर

हितग्राहियों को मिला पीएम आवास प्रमाण पत्र
09-May-2025 4:35 PM
 हितग्राहियों को मिला पीएम आवास प्रमाण पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 9 मई। समाधान शिविर में  पीएम आवास के हितग्राहियों को  आवास प्रमाण पत्र दिया गया।

सुशासन तिहार संवाद से समाधान तक के तहत कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव एवं सीईओ जिला पंचायत  नम्रता जैन के द्वारा ग्राम पंचायत जीरमपाल, गाड़ीरास, मूर्तोंडा, नगारास, सोनाकुकनार, रामपुरम के पात्र हितग्राहियों को समाधान शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे,  दिलीप पेद्दी एवं जिला पंचायत सदस्य  गीता कवासी, माड़े बारसे और जनपद पंचायत सुकमा के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की स्वीकृति पत्र वितरण कर, ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने संबंधी जानकारी दी गई।


अन्य पोस्ट