बस्तर

अब्दुल रशीद खान का निधन
26-Mar-2025 2:45 PM
अब्दुल रशीद खान का निधन

3 बार के रह चुके हैं पार्षद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 मार्च।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व इंदिरा वार्ड पार्षद अब्दुल रशीद खान का आज सुबह उपचार के दौरान निधन हो गया। पार्षद के निधन की खबर का पता चलते ही भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हॉस्पिटल में जमावाड़ा लग गया।

बताया जा रहा है कि जगदलपुर शहर के इंदिरा वार्ड के पार्षद अब्दुल रशीद खान का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण 25 मार्च को उपचार के लिए महारानी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान 26 मार्च की सुबह अचानक से उनका निधन हो गया।

निधन की खबर का पता चलते ही सोशल मीडिया के माध्यम से पार्षद अब्दुल रशीद खान को श्रद्धांजलि देने के साथ ही हॉस्पिटल में परिजनों के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आना शुरू हो गया।

 

बताया जा रहा है कि पार्षद अब्दुल रशीद खान ने अपने वार्ड में काफी अच्छे कार्य करने के साथ ही काफी ही मिलनसार थे। वार्ड की समस्याओं का निराकरण करने के लिए भी हमेशा आगे रहते थे। उनके कार्य को देखते हुए उन्हें वार्ड के लोगों ने 3 बार का पार्षद भी बनाया था। इन सबके अलावा अब्दुल रशीद खान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी थे।

निधन की जानकारी लगने के बाद घर में शोक की लहर छा गई, साथ ही उनके कफऩ दफन के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम भी लग गया।


अन्य पोस्ट