बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 मार्च। महिलाओं एवं बच्चों के अनैतिक व्यापार एवं उत्पीडऩ की घटनाओं के रोकथाम एवं निवारण के लिए जिला स्तरीय महिला उत्पीडऩ निवारण समिति के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में पुलिस विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 24 मार्च को शौर्य भवन (पुलिस कॉर्डिनेशन सेंटर) लाल बाग जगदलपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय स्तर पर कार्यरत सक्रिय महिलाओं, जिला प्रशासन में महिला एवं बालकों के अनैतिक व्यापार को रोकने की दिशा में कार्यों का क्रियान्वयन कर रहे विभागों के बीच तालमेल बनाते हुए महिलाओं और बच्चों को जागरूक करना था।
इस अवसर पर आरके मिश्र, डीडीपीओ, वीनू हिरवानी जिला संरक्षण अधिकारी, एवं गीतिका साहू, उप पुलिस अधीक्षक साइबर जगदलपुर के द्वारा जिला बस्तर के ब्लॉक स्तर की कार्यकारी समिति के महिला सदस्यों को महिलाओं से संबंधित कानून, उनके अधिकार, नवीन कानून में महिलाओं के प्रावधान, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीडऩ, महिला सुरक्षा हेतु अभिव्यक्ति एप का उपयोग एवं संचालन तथा साइबर सुरक्षा इत्यादि के संबंध में जानकारी दी गई, ताकि महिलाओं को पुलिस विभाग तथा प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके तथा वे अपने अधिकारों के प्रति सजग रहकर मानव तस्करी जैसे अपराध की रोकथाम में सहायता प्रदान करें।
उक्त कार्यक्रम में निलय, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम, जिला पंचायत जगदलपुर तुलसीराम भारती, एडीपीओ, जिला स्तरीय महिला उत्पीडऩ निवारण समिति के सदस्य-श्रीमती संतोष जैन, अधिवक्ता जगदलपुर, रेखा पारिया, चेतना फाउंडेशन, ज्योति गर्ग आदि शामिल थे।


