बस्तर

कलेक्टर ने उल्लास महापरीक्षा का लिया जायजा, परीक्षार्थियों का स्वागत कर किया उत्साहवर्धन
24-Mar-2025 2:49 PM
कलेक्टर ने उल्लास महापरीक्षा का लिया जायजा, परीक्षार्थियों का स्वागत कर किया उत्साहवर्धन

जगदलपुर, 24 मार्च। कलेक्टर हरिस एस. ने रविवार को जिले में आयोजित उल्लास महापरीक्षा  का जायजा लिया और परीक्षा केन्द्रों पर महापरीक्षा में शामिल होने उपस्थित परीक्षार्थियों का स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

कलेक्टर द्वारा अपने भ्रमण के दौरान जगदलपुर विकासखण्ड के आदर्श परीक्षा केंद्र कलचा पहुंचकर परीक्षार्थियों एवं उल्लास स्वयंसेवियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत करने सहित ज्ञान के इस महाअभियान में सहभागिता निभाने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया गया।  इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल, जिला नोडल अधिकारी राकेश खापर्डे, खंड शिक्षा अधिकारी एमएस भारद्वाज, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी  भारती देवांगन और शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 इस दौरान अवगत कराया गया कि उल्लास महापरीक्षा के अंतर्गत बस्तर जिले के 875 परीक्षा केन्द्रों में 16800 परीक्षार्थी उल्लास महापरीक्षा में शामिल हुए। जिसके तहत केन्द्रीय जेल जगदलपुर में 70 बन्दियों ने भी साक्षर भारत के उजियारा को चहुंओर पहुंचाने का संकल्प लेकर उल्लास महापरीक्षा में शिरकत की।


अन्य पोस्ट