बस्तर

स्पाइक होल की चपेट में जवान जख्मी
23-Mar-2025 4:18 PM
स्पाइक होल की चपेट में जवान जख्मी

 हेलीकॉप्टर से भेजा जगदलपुर, मेकाज में उपचार जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 23 मार्च।
पुलिस जवानों ने गुरुवार को जहां 26 नक्सलियों को मार गिराया था, वहां लगातार पुलिस की गश्त जारी है, इसी गश्त के दौरान शनिवार को एक जवान नक्सलियों के द्वारा लगाए गए स्पाइक होल में गिरने से तो बच गया, लेकिन उसके पैर में गंभीर चोट आने के कारण उसे रविवार की सुबह हेलीकॉप्टर की मदद से मेकाज लाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।

ज्ञात हो कि गुरुवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर स्थित गंगालूर थाना क्षेत्र के अंडरी में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 26 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की, वहीं भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया, वहीं नक्सलियों की तलाश में दूसरे दिन से फिर जवान अपनी गश्त के साथ ही दबाव बना रहे हैं।

इसी तारतम्य में गश्त में निकले एसटीएफ जवान अपनी टीम के साथी पीडिय़ा की ओर निकले हुए थे, जहां शनिवार को पीडिय़ा गांव के पास नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए स्पाइक होल बनाया गया था, जिसकी चपेट में आने से एसटीएफ जवान जितेंद्र सिंह (32 वर्ष) भाटपाल बस्तर घायल हो गए।

घटना के बाद घायल जवान को जंगल में ही रखकर उसका उपचार किया जा रहा था, जहाँ रविवार को घायल जवान को लेने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा गया।

रविवार की दोपहर को घायल जवान को जगदलपुर के एयरपोर्ट में भिजवाया गया, जहाँ से घायल जवान को बहेतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।


अन्य पोस्ट