बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 मार्च। ग्राम पंचायत मिचनार 2 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी हुए सरपंच और पंच प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जोगाराम पोयाम ने सरपंच के रूप में शपथ ली और साथ ही पंचायत के सभी निर्विरोध निर्वाचित पंचों ने भी शपथ ली।
जोगाराम पोयाम - सरपंच, आरती कवासी - उपसरपंच एवं पंच पद पर आम आदमी पार्टी समर्थित जुगल कश्यप, बीडू कश्यप, सुकराम बघेल, टिंगरी कश्यप, सोमडी कर्मा और शांति पोडयामी कुल सात लोगों ने जीत दजऱ् किया है।
सरपंच जोगाराम पोयाम ने कहा,यह जीत पंचायत की जनता के विश्वास की जीत है और हम इस विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता होते हुए, पार्टी की नीतियों और अपने वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में पंचायत स्तर पर शासकीय योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करूंगा। हम पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करेंगे और स्थानीय समस्याओं का समाधान करेंगे।
सरपंच जोगाराम पोयाम ने आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव तरुणा साबे को भी विशेष धन्यवाद दिया, जो सदैव उनके मार्गदर्शक रही हैं। उन्होंने कहा,प्रदेश सचिव तरुणा साबे के मार्गदर्शन और सलाह से हम भ्रष्टाचार मुक्त, विकासशील पंचायत के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने की दिशा में काम करेंगे।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव तरुणा साबे ने बस्तर जि़ले के चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी के समर्थित सरपंच और पंच प्रत्याशियों की शानदार जीत पर हार्दिक बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि यह जीत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और पार्टी की नीतियों की विजय है।
तरुणा साबे ने सभी विजयी प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण समारोह की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि वे अपने कार्यकाल में पंचायत के विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित होंगे।
आम आदमी पार्टी की यह नई टीम पंचायत क्षेत्र में भ्रष्टाचार, कुव्यवस्था और अन्य समस्याओं को समाप्त करने के लिए काम करेगी और सशक्त पंचायत बनाने की दिशा में काम करेगी।


