बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 मार्च। जनपद पंचायत बस्तर के ग्राम पंचायत मधोता 02 कुण्डगुड़ा में नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों का शपथ समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में ग्राम पंचायत मधोता 02 कुण्डगुड़ा के नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों को ग्राम सचिव द्वारा विधिवत शपथ ग्रहण कराया गया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच ईस्पर मंडावी ने कहा कि वे ग्राम पंचायत मधोता 02 कुण्डगुड़ा की संपूर्ण विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेंगे और हर समस्या का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि वे गांव के सभी बुद्धजीवी और प्रतिष्ठित लोगों की आशीर्वाद लेकर गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
मंडल अध्यक्ष सुखदेव मंडावी ने कहा कि ग्राम पंचायत के कार्य और उनके विकास में एकरूपता सभी वर्ग समाज को साथ लेकर उनके सर्वागिण विकास संबंधी चर्चा कर समस्या का समाधान करना होगा।
वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रामानन्द मिश्रा ने कहा कि ग्राम पंचायत सरपंच नींव है और पंचगण इसके सहायक खंभे है। ग्राम पंचायत का विकास के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। ग्राम सभा का आयोजन कर लोगों की समस्या का समाधान करना एवं सरकार की समस्त योजनाओं को जन-जन तक सचिव के माध्यम से पहुंचाना होगा।
इस अवसर पर चैतन सिंह ठाकुर बालसिंह मौर्य तयसिंह ठाकुर ललित ठाकुर बद्रीनाथ ठाकुर लोकनाथ ठाकुर रुपसिंह ठाकुर दौलत मंगल रघु एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।


