बस्तर

करंट से ग्रामीण की मौत
01-Mar-2025 2:10 PM
करंट से ग्रामीण की मौत

जगदलपुर, 1 मार्च। शहर के गीदम रोड में शुक्रवार की शाम एक ग्रामीण हाई वोल्टेज करंट के चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही ग्रामीण की मौत हो गई। 

मामले की जानकारी देते हुए परपा पुलिस ने बताया कि नबरंगपुर जिले के थाना कोसागुमड़ा क्षेत्र के ग्राम गुण्डरीगुड़ा निवासी लक्ष्मीकांत चलन अपने 2 अन्य साथी राजकिशोर व जगरनाथ के साथ 26 फरवरी की शाम को गीदम रोड स्थित तितली गार्डन के अंदर बड़े पेड़ों की कटाई के लिए बुलाया गया था।

शुक्रवार की शाम को लक्ष्मी पेड़ में चढक़र मशीन के माध्यम से डगाल की कटाई कर रहा था, जबकि दोनों साथी नीचे खड़े होकर उसकी मदद कर रहे थे, अचानक से पेड़ के ऊपर से गये बिजली के तार मशीन से टकरा गए। इस घटना में लक्ष्मीकांत की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग मौके पर आ पहुँचे, वहीं पुलिस भी मौके पर पहुँच शव को नीचे उतारा, जहाँ शनिवार की सुबह परिजनों के मौजूदगी में शव का पंचनामा करते हुए पीएम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट