बस्तर

चित्रकोट महोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति
24-Feb-2025 10:47 PM
चित्रकोट महोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 24 फरवरी। जिला प्रशासन की ओर से दो दिवसीय 24-25 फरवरी को चित्रकोट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा और लोक नृत्य दलों और स्थानीय कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई। प्रात: 10 से संध्या 6 बजे तक विभिन्न स्थानीय खेलों का भी आयोजन किया गया है जिसमें सांखली ,वॉलीबॉल, रस्साकसी, गेड़ी दौड़ ,नौकायन, कबड्डी और विशेष आकर्षण पैरामोटर राइट का आयोजन किया गया है।25 फरवरी समापन के अवसर पर छत्तीसगढ़ के लोक मंच के गायक अनुराग शर्मा और इंडियन आइडल फेम शन्मुख प्रिया रहेंगी।


अन्य पोस्ट