बस्तर

मतदान करने उत्साह
20-Feb-2025 10:33 PM
मतदान करने उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 20 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में बस्तर और लोहंडीगुड़ा में मतदान हुआ। गुरुवार सुबह से ही बस्तर और लोहंडीगुड़ा ब्लॉक में ग्रामीण मतदान करने पहुंचे।

जनपद बस्तर में 254 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 116422 मतदाता हंै। जबकि लोहांडीगुड़ा जनपद में 159 मतदान केंद्र है, 55991 मतदाता हंै।


अन्य पोस्ट