बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 फरवरी। जगदलपुर से सुकमा के लिए चावल से भरा ट्रक दरभा घाटी में देर रात पलट गई। इस हादसे में ट्रक में चालक के साथ ही 2 लेबर भी थे, जिन्हें किसी भी प्रकार से कोई भी नुकसान नहीं हुआ। घटना को बीते 14 घंटे से अधिक समय गुजरने के बाद भी अब तक ट्रक नहीं हटाया गया है।
ज्ञात हो कि जगदलपुर से एक ट्रक में चावल लोड कर सुकमा छोडऩे के लिए चालक 2 मजदूरों को लेकर निकला था। रात करीब 12 से 1 बजे के बीच दरभा मोड़ पर अचानक चालक ट्रक को मोड़ नहीं पाया, जिसके कारण ट्रक पलट गया।
इस घटना में चालक और मजदूर बच गए, लेकिन ट्रक सडक़ के बीचोंबीच पलट गया। घटना की जानकारी लगने के बाद से पुलिस मौके पर पहुँच कर घायलों को बाहर निकाला।
रात ज्यादा होने के कारण वाहन को खाली नहीं किया गया, सुबह दूसरे ट्रक की मदद से चावल को खाली किया गया, जहाँ ट्रक को हटाने का काम शुरू किया जाएगा, लेकिन घटना के 14 घंटे बीतने के बाद भी अब तक हटा नहीं पाए है, जिसके कारण बड़ी वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


