बस्तर

पेड़ से टकराई बाइक, चालक की मौत
08-Feb-2025 10:24 PM
पेड़ से टकराई बाइक, चालक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 8 फरवरी। कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में रहने वाला किसान किसी काम से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था कि अचानक पेड़ से बाइक जा टकराई। इस घटना के बाद किसान को गंभीर चोट आई। उसे मेकाज लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि लखेश्वर (20 वर्ष) 5 फरवरी को अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोटा की ओर जा रहा था कि अचानक आधे रास्ते में पडऩे वाले जंगल में मोड़ के दौरान सरई पेड़ में जाकर मोटरसाइकिल जा टकराई। इस घटना में लखेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आसपास के लोगों ने निजी वाहन की मदद से स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव लाया गया, जहाँ उसकी खराब हालत को देखते हुए कोंडागाँव जिला अस्पताल भेज दिया गया। यहां से लखेश्वर को मेकाज भेजा गया, जहाँ 6 फरवरी की रात को लखेश्वर की मौत हो गई। लखेश्वर 2 भाइयों में बड़ा था, साथ ही अविवाहित था।


अन्य पोस्ट