बस्तर

तेज रफ्तार ट्रक टकराई पेड़ से, चालक जख्मी
08-Feb-2025 6:07 PM
तेज रफ्तार ट्रक टकराई पेड़ से, चालक जख्मी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

जगदलपुर, 8 फरवरी। बस्तर जिले के परपा थाना क्षेत्र के मेटावाड़ा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में चालक घायल हो गया। उसे मेकाज में भर्ती किया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आंध्रप्रदेश विजयवाड़ा निवासी रोहित चौधरी कुरूद से खाली ट्रक को लेकर वापस आंध्रा की ओर जा रहा था, तभी अचानक परपा क्षेत्र स्थित मेटावाड़ा के पास अचानक से मोड़ में वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद ट्रक पेड़ से टकरा गया।

घटना के बाद घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहाँ से उसे वार्ड में भर्ती कर दिया गया।


अन्य पोस्ट