बस्तर
जगदलपुर, 3 फरवरी। शहर के आमागुड़ा चौक में बीती रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जिसका कारण है कि मौके पर मौजूद जवानों ने ट्रक के पिछले चक्के के पास गिरी महिला को बचाने के दौड़ लगाने के साथ ही ट्रक को रुकवाया, जिससे ट्रक की चपेट में आने से महिला बाल बाल बच गई।
बताया जा रहा है कि बीती रात को यातायात विभाग के डीएसपी संतोष जैन अपने बल के साथ दुर्घटना वाले क्षेत्र, ब्लैक स्पॉट, सडक़ सुरक्षा के तहत दुर्घटना के बचाव के लिए यातायात सांकेतिक बोर्ड लगाने व अन्य सुधार प्रयास बस्तर जिला पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं, इसी के चलते आमागुड़ा चौक में संतोष जैन उप पुलिस अधीक्षक यातायात आपने यातायात के प्रधान आरक्षक प्रकाश देवांगन, आरक्षक हेमंत ठाकुर, फिलिप कुजूर के साथ कॉन्वेक्स मिरर लगाने स्थान को चिन्हांकित कर रहे थे, इसी दरम्यान रात्रि 7.10 बजे करीब एक मोटर सायकल में दो लोगों सवार थे, आमागुड़ा चौक का ट्रैफिक सिंगनल लाईट शुरू हुआ।
रायपुर मार्ग की तरफ से आ रहे ट्रक सीधे चौक की ओर जा रहा था, एक मोटर सायकल जिसमें दो लोग थे वे लालबाग जगदलपुर शहर की ओर जाने मुडऩे लगे और ट्रक भी आगे निकलने लगा। मोटर सायकल का मिरर ट्रक से टकरा गया, जिससे मोटर सायकल के पीछे बैठी युवती मोटर सायकल से नीचे गिर ट्रक के पहिया के बिल्कुल नीचे पहुँच गई, वहीं पर मौजूद यातायात के स्टाफ महिला को गिरता देख दौड़ पड़े और ट्रक को रुकवाने के साथ ही महिला की जान को बचाई।ज्ञात हो कि इसी आमागुड़ा चौक में एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार एक दंपति को अपने चपेट में ले लिया था, इस हादसे में जहाँ पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी।
वहीं बच्चे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था, इसके अलावा एक साइकिल सवार को ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।


