बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,1 फरवरी। चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने भाजपा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपनी पत्नी को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से चुनाव नहीं लड़ाने का अनुरोध किया है।
श्री गोयल ने कहा कि आप मेरी पत्नी टेकामेटा की सरपंच पद का दायित्व निभाते आई है इस विधानसभा चुनाव में पार्टी ने मुझे टिकट दी और अब मैं चित्रकोट विधायक बनकर क्षेत्र की सेवा कर रहा हूँ जिसमे मेरे परिवार का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। मैं तथा मेरा परिवार कांग्रेस की तरह परिवारवाद नहीं चाहता।
उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक दीपक बैज पर तंज कसते हुए कहा कि श्री बैज अपने पूरे परिवार को चुनाव मे लड़ा रहे हैं हम ऐसी परंपरा कायम नहीं करना चाहते हैं। पार्टी का एक आम कार्यकर्ता होने के नाते मेरा निवेदन है कि यह समर्थन किसी अन्य भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता को दें ताकि पार्टी पर जी जान से मेहनत करने वालों पर यह भरोसा कायम रहे की भाजपा सभी को साथ लेकर चलती है। ज्ञात हो कि जिला पंचायत क्रमांक -10 से भाजपा द्वारा जारी सूची में विधायक श्री गोयल की पत्नी उर्मिला गोयल को समर्थन पार्टी ने दिया है।