बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 31 जनवरी। लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के मिचनार के पास एक तेज रफ्तार ऑटो पलट गई। इस हादसे में ऑटो में सवार 14 लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच घायलों को लोहंडीगुड़ा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां से मेकाज भेजा गया है।
लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी गणेश यादव ने बताया कि तोकापाल मंडवा निवासी परिवार अपने रिश्तेदार के दुख घर में शामिल होने के लिए 14 परिजनों को लेकर अलनार जा रहे थे कि अचानक मोड़ में ऑटो चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ऑटो को पलटा दिया, इस हादसे में घायल सभी को लोहंडीगुड़ा के साथ ही तोकापाल ले जाया गया, जहाँ से कुछ घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज ले जाया जा रहा है।
नहीं थम रहे हादसे
आये दिन सडक़ हादसों में इजाफा होते ही जा रहा है, लोगों की लापरवाही के चलते हादसे बढ़ रहे हैं, 2 दिन पहले भी पंडरीपानी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद ट्रक पुल के नीचे जा पलटी, जिसमें चालक परिचालक दोनों घायल हो गए।
14 सवारी थे ऑटो में
ऑटो चालकों की भी मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है, 5 लोगों के बिठाने के क्षमता में 14 सवारी को लेकर जा रहा था, जिसके बाद इतनी बड़ी घटना घटित हो गई।


