बस्तर

युवक ने की खुदकुशी, रायपुर के हॉस्पिटल में कर रहा था काम
25-Jan-2025 10:18 PM
 युवक ने की खुदकुशी, रायपुर के हॉस्पिटल में  कर रहा था काम

जगदलपुर, 25 जनवरी। बीजापुर जिले के कुटरू में रहने वाले एक शादीशुदा युवक ने अज्ञात कारणों के चलते घर में रखे जहर का सेवन कर लिया, जिसके बाद युवक को मेकाज लाया गया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुटरू निवासी सुधाकर पुगाटी की 3 वर्ष पहले शादी हुई थी। शादी के बाद से वह रायपुर के हॉस्पिटल में काम कर रहा था। कुछ दिन पहले ही कुटरू आया हुआ था। अचानक से घर की परेशानी के चलते 22 जनवरी की शाम को घर में रखे जहर का सेवन कर लिया।

 परिजनों द्वारा बीजापुर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज रेफर किया गया, जहाँ उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। शनिवार को युवक के शव का पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट