बस्तर

13 दिन, 6 बम ब्लास्ट, 11 मौतें, 7 घायल
14-Jan-2025 2:49 PM
13 दिन, 6 बम ब्लास्ट,  11 मौतें, 7 घायल

मरने वालों में एक आम नागरिक, एक मवेशी शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 जनवरी।
नक्सली बीते 13 दिनों में बीजापुर के अलावा सुकमा में किये गए आर्ईडी ब्लास्ट में 11 लोगों की जान ले चुके हैं, जिसमें 2 आम आदमी के अलावा मवेशी की मौत हो चुकी है, जबकि 7 लोग घायल होने की बात कही जा रही है।

ज्ञात हो कि नक्सलियों के द्वारा नववर्ष के शुरुआत में ही 6 जनवरी को एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था, जिसमें सर्चिंग से लौट रहे जवानों से भरी वाहन को नक्सलियों ने 50 किलो के आईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया था, इस घटना में डीआरजी के 8 जवान के साथ ही वाहन चालक की मौके पर ही शहीद हो गये थे, इसके अलावा 10 जनवरी को नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईडी की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई थी, जबकि 11 जनवरी को बीजापुर जिले के महादेवघाट के पास हुए आईडी ब्लास्ट में एक सीआरपीएफ जवान घायल हो गए थे।

12 जनवरी को भी बीजापुर जिले में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईडी की चपेट में आने से 2 जवान  रामसाय मज्जि व गजेंद्र साहू घायल हो गए। नारायणपुर में भी नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए थे, वहीं सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के ग्राम तिम्मापुरम के पास लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक मासूम बच्ची घायल हो गई थी।

देखा जाए तो इन 13 दिनों में हुए आईईडी ब्लास्ट में 8 डीआरजी जवान शहीद हुए, वहीं इस घटना में एक आम नागरिक भी शहीद हो गये, साथ ही एक मवेशी के साथ ही एक अन्य घटना में एक आम नागरिक मारा गया, जबकि एक बच्ची के अलावा 3 अन्य घायल हुए हैं।
 


अन्य पोस्ट