बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 जनवरी। बुधवार को नए साल के पहले दिन तीरथगढ़-सैलानियों से गुलजार रहा। साथ ही बस्तर के अन्य पर्यटन स्थलों पर भीड़ उमड़ी।
ज्ञात हो कि नैसर्गिक सुंदरताओं से भरपूर छत्तीसगढ़ का बस्तर इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हो गया है। बस्तर में जलप्रपातों की कल-कल बहती धारा का आनंद लेने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक बस्तर पहुँच रहे हैं। आज सुबह से ही नए साल पर बस्तर के पर्यटन स्थलों पर भीड़ बाकी दिनों की तुलना में अधिक देखने को मिली।
जगदलपुर और पड़ोस के राज्य ओडिशा से अधिकतर लोग नए साल में हमेशा बस्तर आते हैं। यहां देखने और घूमने के लिए बहुत जगह हैं। कुटुमसर, घुड़मारास, तीरथगढ़, चित्रकोट में जहां लोग पहले नक्सलवाद के डर से जाने से डरते थे और सरकार की पहल से अब ये डर खत्म होता नजर आ रहा है और पर्यटक अब बेफ्रिक होकर बस्तर आ रहे हैं।


