बस्तर

पिछड़े वर्ग के आरक्षण में कटौती, ज्ञापन सौंपा
23-Dec-2024 10:14 PM
पिछड़े वर्ग के आरक्षण में कटौती, ज्ञापन सौंपा

30 को महाबंद और चक्काजाम की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 23 दिसम्बर। आज छत्तीसगढ़ सर्व पिछड़ा वर्ग समाज बस्तर संभाग के संभागीय अध्यक्ष तरुण सिंह धाकड़ के नेतृत्व में तथा बस्तर जिला अध्यक्ष गदाधर वैद्य की उपस्थिति में चार बिंदुओं पर संभाग आयुक्त और बस्तर कलेक्टर को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , राज्यपाल, मुख्यमंत्री , गृहमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया गया। जिसमें संभागीय और जिला स्तरीय पदाधिकारी और समाज प्रमुख उपस्थित रहे।

सोमवार को एक साथ बस्तर संभाग के 7 जिले और दुर्ग संभाग के  2 जिले मोहला मानपुर और बालोद  मे तथा धमतरी के साथ कुल 10 जिलों में ज्ञापन एक साथ दिया गया।  जिसमें  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग समाज के  आरक्षण में की गई कटौती को बहाल करने एवं अन्य मांगें की गई।

समाज ने पंचायत राज अधिनियम 2024 के तहत पिछड़े वर्ग के आरक्षण में की गई कटौती को त्रुटिपूर्ण बताते हुए इसे तत्काल सुधारने की मांग की। इसके साथ ही, दंतेवाड़ा के दो अधिकारियों के स्थानांतरण, आंदोलन में मृत आशकरण पटेल के परिवार को मुआवजा और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की गई। समाज ने चेतावनी दी कि 7 दिनों के भीतर उचित कार्रवाई न होने पर 30 दिसंबर को बस्तर संभाग में महाबंद और चक्काजाम किया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने के दौरान अन्य समाज प्रमुखकारिया राम दीवान प्रदेश महासचिव जिला अध्यक्ष गदाधर बैध, जागेश्वर सिंह ठाकुर संभागीय संरक्षक,  दयाराम ठाकुर संरक्षक बस्तर जिला  मानिक पंत जिला सचिव,  गेंदालाल सोनी संगठन सचिव,  सुरेंद्र सोनी प्रदीप बघेल गजेंद्र सोनी युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष , रोहित यादव जिला सहसचिव, राजेश सेठिया जिला उपाध्यक्ष, शंकर सेन, मनु लाल सेन,  संजय  चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष,  विघ्नेश्वर सिंह ठाकुर , ईश्वर पटेल, लोकेश नंदा बहुत से पिछड़ा वर्ग के समाज प्रमुख उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट