बस्तर

कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन
21-Dec-2024 10:02 PM
कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन

जगदलपुर, 21 दिसंबर। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य व पूर्व विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरनार में एनएमडीसी प्लांट के समक्ष कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा कोपागुडा में एनएमडीसी द्वारा बनाए जाने वाले सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल को भाजपा सरकार द्वारा निरस्त करने के विरुद्ध, स्थानीय बस्तरिया युवाओं को रोजगार की मांग, सीएसआर फण्ड व विनिवेशीकरण के नाम पर निजीकरण करने के विरुद्ध प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर एनएमडीसी अध्यक्ष व प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया।

 सुशील मौर्य ने कहा- नगरनार स्टील प्लांट का विनिवेशीकरण एक घातक निर्णय नगरनार स्टील प्लांट का विनिवेशीकरण जनता के हितों के खिलाफ और इसे केवल निजीकरण की साजिश के रूप में देखा जा रहा है। राष्ट्रीय सम्पत्ति की लूट नगरनार जैसे रणनीतिक प्लांट का विनिवेशीकरण और इसके बाद का निजीकरण भाजपा सरकार और प्रबंधन की पूंजीपतियों को खुश करने की नीति को उजागर करता है। यह सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गंभीर नहीं है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर आज ज्ञापन सौंपा है। मांग पूरी नहीं होने पर आगामी समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।  कांग्रेस पार्टी की मांग है कि विनिवेशीकरण को तत्काल रोका जाए यदि ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी।

 नगरनार ब्लॉक अध्यक्ष लखन बघेल ने कहा -सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल अधूरे वादों की कहानी, एनएमडीसी ने क्षेत्र के लोगों के लिए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का वादा किया था किन्तु आज पर्यन्त तक इस अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। स्वास्थ्य सेवाओं का अभाय यह अस्पताल जनता के लिए अत्यंत आवश्यक है किन्तु प्रबंधन की उदासीनता के कारण आज तक इसका निर्माण नहीं हो पाया, क्या जनता के स्वास्थ्य से बड़ा कोई और मुद्दा हो सकता है?झूठे वादे एनएमडीसी और सरकार के वादे खोखले साबित हो रहे है यह जनता के साथ धोखा है।

हमारी मांग है कि इस परियोजना को तत्काल प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाने।सीएसआर फण्ड जनता का हक छीना जा रहा है सी.एस.आर. के तहत प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए निर्धारित राशि अभी तक जारी नहीं की गई है यह एक बड़ी विफलता है।

जनता के अधिकार का हनन सी.एस.आर. फण्ड को जारी नहीं करना प्रभावित क्षेत्रों की जनता के अधिकारों का हनन करने जैसा है, कुल मिलाकर भाजपा सरकार ने बस्तरवासियों को सिर्फ छला है, साथ ही विकास कार्य से हमेशा वंचित रखा है हम मांग करते है कि सी.एस.आर.फण्ड को तत्काल जारी किया जावें एवं इस उपयोग पारदर्शी एवं प्रभावी तरीके से सुनिश्चित किया जायें।

पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा, सी.एस.आर.फण्ड न मिलने से विकास कार्य ठप हो चुका है इस राशि के अभाव में क्षेत्रीय विकास कार्य ठप पड़े हुए है जिससे जनता में गहरा आक्रोश है। पूंजीपतियों की सेवा सी.एस.आर. का उपयोग जनता के अलावा पूंजीपतियों के लाभ के लिए किया जा रहा है।जनता के साथ धोखा, एन.एम.डी. क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार का प्रमुख स्त्रोत है किन्तु अब तक स्थानीय लोगों को रोजगार देने के वादे को नजरअंदाज किया गया है।रोजगार के अवसर समाप्त स्थानीय युवाओं को रोजगार न देकर बाहरी लोगों की रोजगार की प्राथमिकता दी जा रही है यह क्षेत्रीय जनता के साथ अन्याय है।युवाओं का पलायन रोजगार के अभाव में क्षेत्र के युवा मजबूर ही कर अन्य स्थानों पर रोजगार प्राप्त करने के लिए पलायन कर रहे है, हमारी कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दे कर रोजगार दिया जाये एवं उन्हें प्रशिक्षित कर रोजगार के योग्य बनाया जाये।

सरकार और प्रबंधन की नीतियों के कारण क्षेत्रीय जनता के साथ लगातार अन्याय हो रहा है एन.एम.डी.सी. नगरनार का विनिवेशीकरण, अधूरा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, सी.एस. आर. फण्ड का जारी ना होना और स्थानीय लोगों को रोजगार ना मिलना यह सभी क्षेत्र के विकास में बाधक है। केंद्र और प्रदेश की सांय सरकार सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का कार्य कर बस्तर के साथ दोहन कर रही है।


अन्य पोस्ट