बस्तर
सजने लगा क्रिसमस का बाजार
20-Dec-2024 10:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 दिसंबर। जगदलपुर के बाजारों में क्रिसमस के सामान नजर आ रहे हैं। जिसमें कागज के बने स्टार, क्रिसमस ट्री और चरनी जिसमें बालक येशु का जन्म हुआ जिसे सजाने के लिए रंग बिरंगे आर्टिफिशियल फूल और एलईडी से बने स्टार देखने को मिला जो कि इस बार बाज़ार में नया है। ये 450 से 600 रुपए तक आसानी से मिल रहे हैं।
पड़ोस के राज्य ओडिशा से क्रिसमस की खरीददारी करने आए माइकल ने बताया कि यहां के बाजार में क्रिसमस की तैयारी के सामानों में वेरायटी में मिलती है, इसलिए हम यहां आते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


