बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 दिसंबर। दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र में रहने वाले एक ग्रामीण को बीती रात कुछ अज्ञात लोगों ने गला रेत हत्या करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं होने पर उसे अधमरा छोड़ फरार हो गए। घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेज दिया गया।
घायल रति राम की बेटी मल्लिका ने बताया कि पिता रविवार को गीदम बाजार में मुर्गा लड़ाई देखने के लिए गए हुए थे, जहाँ अज्ञात लोगों ने सामने से उनके गले को काट दिया, लहूलुहान हालात में देख गाँव के सरपंच ने पुलिस के साथ ही परिजनों को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उसकी खराब हालत को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया।
घटना के बाद से बाजार में सन्नाटा पसर गया है, वहीं इस मामले में किसी को भी किसी प्रकार से कोई भी जानकारी नहीं होने की बात कही जा रही है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, वहीं मामले को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल घायल का मेकाज में उपचार चल रहा है।


