बस्तर

3 सवारी, बिना कागजात वाहन चालकों पर जुर्माना
08-Dec-2024 3:02 PM
3 सवारी, बिना कागजात वाहन चालकों पर जुर्माना

यातायात प्रभारी उतरे सडक़ पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 दिसंबर।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खुद यातायात प्रभारी सडक़ पर उतर गए, जहां 3 सवारी से लेकर बिना कागजात व बिना नंबर प्लेट वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।

मामले की जानकारी देते हुए यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग ने बताया कि विगत कई दिनों से लगातार शहर की सडक़ों पर युवकों के द्वारा फर्राटे से वाहनों में 3 सवारी से लेकर 4 सवारी बैठाकर वाहन चलाते हुए नजर आते हंै। इसके अलावा कई ऐसे भी युवा थे जो अपनी वाहनों के आगे पीछे बिना नंबर से कई महीनों से वाहन चला रहे हैं। इन्हीं मामलों को देखते हुए यातायात पुलिस के द्वारा संजय मार्केट में जवानों को तैनात करते हुए जितने भी 3 सवारी, बिना नंबर के अलावा बिना कागजात के घूमने वाले बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने इस दौरान करीब 18 बाइक सवार पर कार्रवाई की गई। 

बुलेट चालक के खिलाफ कार्रवाई भी
यातायात प्रभारी ने बताया कि अभी भी बुलेट वाहन में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाया जा रहा है, जिसके बाद ये बाइक चालक शहर की सडक़ों पर रफ्तार पूर्वक अपनी वाहनों को दौड़ा रहे थे, जिस पर कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट