बस्तर

बस्तर कमिश्नर ने किया माड़पाल के प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण
02-Dec-2024 8:44 PM
बस्तर कमिश्नर ने किया माड़पाल के प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर 2 दिसम्बर। संभागायुक्त डोमन सिंह ने बस्तर जिले के जगदलपुर विकासखंड के ग्राम माड़पाल में संचालित प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

 कमिश्नर ने प्राथमिक शाला माडपाल का भी निरीक्षण करते  हुए न्यौता भोज योजना के क्रियान्वयन की स्थिति का संज्ञान लेकर स्कूल के शिक्षकों को पंचायत प्रतिनिधियों या ग्रामीणजनों को प्रेरित कर माह में एक बार जरूर न्यौता भोज करवाने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूल जतन योजना के तहत विकास कार्य की स्थिति, स्कूल में पेयजल व्यवस्था, मध्याह्न भोजन, स्कूल स्टाफ, पंजीकृत बच्चों की और उपस्थित बच्चों की जानकारी शिक्षकों से ली।

उन्होंने सभी कक्षाओं का भी निरीक्षण किया और बच्चों से संवाद कर उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता का भी आंकलन किया। उन्होंने चौथी-पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान, गणित से संबंधित प्रश्न पूछे जिसे बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया। साथ ही विद्यार्थियों से शिक्षा विभाग द्वारा प्रदाय की जाने वाली पाठ्य सामग्री, गणवेश की प्राप्ति की जानकारी ली।

 कमिश्नर ने अपने भ्रमण के दौरान माडपाल के आंगनबाड़ी केंद्र का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने दूरभाष से संपर्क कर संबंधित अधिकारी को आँगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए शासन द्वारा निर्धारित समय -सारणी के अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए। केंद्र में बच्चों को दी जा रही शिक्षण सुविधाओं, पेयजल, विद्युत व्यवस्था,आंगनबाड़ी केंद्र की रसोई घर का भी जायजा लिया।


अन्य पोस्ट