बस्तर

गणेश पंडाल में दंतेश्वरी मंदिर की झलक
09-Sep-2024 4:30 PM
गणेश पंडाल में दंतेश्वरी मंदिर की झलक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 सितंबर।
दंतेश्वरी मंदिर के समीप जगदलपुर के युवाओं ने दंतेवाड़ा में स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर के स्वरूप में गणेश पंडाल का निर्माण किया है।
युवाओं की टोली ने पहली बार इस तरह से किसी पंडाल का निर्माण किया है, 100 मीटर की दूरी पर ही एक साथ दो माताओं के दर्शन का लाभ बस्तरवासी ले सकेंगे। इस पंडाल की सबसे खास बात यह है कि इस मूर्ति का निर्माण रायपुर के कलाकारों के द्वारा किया गया, साथ ही इस मूर्ति को भगवान बालाजी के स्वरूप में दिया गया है।

श्री विघ्नहर्ता गणेश उत्सव समिति माँ दंतेश्वरी प्रांगण के राहुल यादव ने बताया कि इस समिति के द्वारा यह पहला वर्ष है। इस समिति में 10 युवाओं सदस्य है, जिन्होंने आपसी तालमेल के बाद इस बात का निर्णय लिया कि माँ दंतेश्वरी मंदिर के समीप ही गणेश प्रतिमा बैठाया जाएगा। सभी से बात करने के बाद पहले भगवान तिरुपति बालाजी मंदिर के स्वरूप में पंडाल बनाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन बाद में गणेश प्रतिमा को भगवान तिरुपति के स्वरूप में बनाया गया है। इस मूर्ति को बनाने के लिए रायपुर के कलाकारों को ऑर्डर दिया गया, 11 फीट की इस प्रतिमा को तैयार करने के लिए कई दिन भी लगे। प्रतिमा के तैयार होने के बाद इन युवाओं की टोली 5 सितंबर की सुबह रायपुर पहुँची, जहाँ 7 सितंबर की सुबह केशकाल घाट से होते हुए मूर्ति को सही सलामत जगदलपुर लेकर आये, जहाँ प्रतिमा को स्थापित किया गया।

जगदलपुर माँ दंतेश्वरी मंदिर के 100 मीटर की दूरी में युवाओं ने इस पंडाल का निर्माण करने से पहले बस्तर आयुक्त से निवेदन करते हुए वहां गणेश पंडाल बनाने की अनुमति मांगी, जहाँ अनुमति मिलने के बाद इस पंडाल का निर्माण किया गया।

रोड खराब, पर मूर्ति पहुंची सही सलामत
राहुल ने बताया कि विगत कई दिनों से अखबारों में केशकाल घाट के जाम होने व खराब सडक़ की जानकारी मिल रही थी, इसके बाद भी युवाओं ने घंटो का सफर तय कर इस मूर्ति को सही सलामत जगदलपुर लेकर आये।

रोजाना पहुँच रहे हैं श्रद्धालु
दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में पंडाल बनने की जानकारी लगते ही शहर के आसपास व दूर दराज से रोजाना श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। इस पंडाल में प्रवेश करते ही पहले माँ दंतेश्वरी की छाया चित्र के साथ ही बालाजी भगवान के स्वरूप में गणेश भगवान की प्रतिमा बैठाया गया है।
 


अन्य पोस्ट