बस्तर

फोर्स के लिए अब भी आईईडी और एंबुश बड़ी चुनौती
08-Sep-2024 4:11 PM
फोर्स के लिए अब भी आईईडी  और एंबुश बड़ी चुनौती

जगदलपुर, 8 सितंबर।  बस्तर के आईजी सुंदरराज पी. ने कहा -फोर्स के लिए  आईईडी और एंबुश अब भी बड़ी चुनौती है। 2024 की शुरुआत से लेकर अब तक मिली सफलताओं के बावजूद सतर्कता बरतते हुए आगे बढ़ रहे। नक्सल विरोधी अभियान में फोर्स को निर्णायक बढ़त मिली। 650 से अधिक नक्सली मुख्य धारा में लौटे, डेढ़ से ज्यादा मारे गए, मानसिक और शारीरिक रुप से जवानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं ।
 


अन्य पोस्ट