बस्तर

महिला आरक्षक ठगी का शिकार
07-Sep-2024 10:23 PM
महिला आरक्षक ठगी का शिकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 7 सितम्बर। कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में रहने वाली महिला आरक्षक ने ऑनलाइन के माध्यम से एक कपड़ा ऑर्डर किया, लेकिन कपड़ा की जगह अज्ञात नंबर से फोन आया, जहाँ महिला आरक्षक के द्वारा बार बार उस नम्बर के द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड में पैसे का ट्रांसफर करने लगी, जिसमें अज्ञात नंबर को 1 लाख 57 हजार रुपये का पेमेंट कर दिया, जब तक इस ठगी को समझ पाती, उसने अपना लाख रुपये गवां दिया, जिसके बाद मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराया गया।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जगदलपुर निवासी कुमारी कश्यप (26) पुलिस लाईन में रहने के साथ ही वर्ष 2022 से बस्तर फाईटर्स में म.आर. के पद पर पदस्थ है, 26 अगस्त को इंस्टाग्राम में पीपी कलेक्शन से एक कपड़ा 450 रूपये का ऑनलाईन आर्डर कर ऑनलाईन भुगतान किया गया, भुगतान करने के कुछ देर बाद अज्ञात  नंबर से फोन आने के साथ ही  जीपीएस बंद होने की बात को कहते हुए क्यूआर कोड भेज 1140 रूपये ऑनलाईन भुगतान करने की बात कही, अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा हर 2 दिन के अंदर अलग अलग बातों का बात बताते हुए भुगतान कराने लगा, जहाँ अज्ञात नंबर के द्वारा करीब 1 लाख 57 हजार 73 रूपये लेकर ऑनलाईन धोखाधड़ी किया, महिला आरक्षक के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दिया है।


अन्य पोस्ट