बस्तर

नशीली दवाई तस्करी, एक और गिरफ्तार
05-Sep-2024 10:34 PM
नशीली दवाई तस्करी, एक और गिरफ्तार

जगदलपुर, 5 सितंबर। नशीली  दवाईयों की तस्करी में 6 माह से फरार आरोपी को पकडऩे में बस्तर पुलिस को सफलता मिली। तीन आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं।   पुलिस के अनुसार 6 फरवरी 24 को मुखबिर सूचना के आधार पर दलतप सागर रोड हनुमान मंदिर के पास धरमपुरा में पुलिस टीम के द्वारा दो संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया था जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने करने पर अपना-अपना नाम  प्रतीक ठाकुर उर्फ मानू  जगदलपुर,  विवके दास मानिकपुरी जगदलपुर का रहने वाले बताये। आरोपियों के कब्जे से नशीली टेबलेट 3205 नग कीमती 11974.50 रूपये एवं दो मोबाईल मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर नषीली दवाई रखने का कोई वैधानिक प्रत्युत्तर नहीं दिया गया।

आरोपियों का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने से आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 21 (ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर, गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया था। मामले में गिरफ्तार आरोपियो के दो सहयोगी जो घटना समय से फरार थे।

पतासाजी के दौरान  पुलिस टीम सहयोगी अंकित मिश्रा निवासी जगदलपुर को पता तलाश कर, हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया था। अन्य सहयोगी संतोष यादव जो फरार था।

मामले में पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था।

दौरान पतासाजी के पुलिस टीम के द्वारा आरोपी संतोष यादव जगदलपुर को पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसके द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायालय भेजा जा रहा है।


अन्य पोस्ट