बस्तर

युवती ने की खुदकुशी, कारण अज्ञात
03-Sep-2024 7:14 PM
युवती ने की खुदकुशी, कारण अज्ञात

जगदलपुर, 3 सितंबर। बोधघाट थाना क्षेत्र के मेटगुड़ा में रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

युवती के इस तरह से आत्महत्या करने से परिजनों से लेकर रिश्तेदारों में शोक व्याप्त है। बताया जा रहा है कि मेटगुड़ा निवासी आरती परिहार 19 वर्षीय विगत कुछ दिनों से गुमसुम सी रह रही थी, परिवार के लोगों ने बहुत बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी से भी कोई बात शेयर नहीं कर रही थी, वहीं चार भाइयों में तीसरे नंबर की थी, वहीं पिता-माँ व एक बहन गाँव में रह रही थी, जबकि दोनों भाई व आरती एक साथ रह रहे थे। दो सितंबर की रात करीब 8 बजे जब दोनों भाई अपने गुपचुप ठेला लेकर चले गए तो आरती ने अपने कमरे में जाकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी भाइयों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुँचे भाइयों ने बहन को रस्सी काटकर उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।


अन्य पोस्ट