बस्तर

दहेजलोभियों के खिलाफ महिला पहुँची थाने, कराया मामला दर्ज
03-Sep-2024 4:53 PM
दहेजलोभियों के खिलाफ महिला पहुँची थाने, कराया मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 3 सितंबर। बोधघाट थाना क्षेत्र के आड़ावाल में रहने वाली युवती ने वर्ष भर पहले ओडिशा में शादी की, जहाँ 2 माह सही चलने के बाद दहेज के लिए ससुराल के लोग प्रताडि़त करने लगे, जिसके बाद युवती ने मामले की रिपोर्ट बोधघाट थाने में दर्ज कराई, जहाँ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आड़ावाल निवासी युवती ने करीब साल भर पहले ओडिशा में रहने वाले गणेश पटनायक से शादी की, शादी के 2 माह तक सब सही चला, लेकिन उसके बाद सास लक्ष्मी, ससुर नरसिंग पटनायक द्वारा 5 लाख रुपये की मांग करने लगे, साथ ही एक सोने की चैन का भी डिमांड देखा गया, जांच के दौरान युवती को पता चला कि उसके पति की पहले ही शादी हो चुकी है, साथ ही बच्चे भी है, उन सभी को ओडिशा में ही रख कर उनका लालन-पालन कर रहा था। युवती को मामले की जानकारी लगने के बाद परिजनों को बताई, इस दौरान पिता ने अपने बेटी के ससुराल पक्ष से बात करते हुए इतने पैसे नहीं होने की बात भी बताई, लेकिन ससुराल के लोग दहेज के चलते युवती को प्रताडि़त कर रहे थे। पति भी नशे के धुत्त में युवती के साथ गाली गलौज के साथ ही मारपीट भी करता था, युवती ने दहेज लोभियों के डिमांड से त्रस्त होकर बोधघाट थाने में मामला दर्ज करा दिया, जहाँ पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ 3(5) बीएनएस 85 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।


अन्य पोस्ट