बस्तर

पिता को शराब लाने दिये पैसे, जाते ही मासूम को लेकर फरार
02-Sep-2024 4:44 PM
पिता को शराब लाने दिये पैसे,  जाते ही मासूम को लेकर फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 2 सितंबर। दंतेवाड़ा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के  ग्राम पोदुम में उस समय हडक़ंप मच गया, जब एक बाइक में सवार दो युवकों ने घर में सो रही मासूम के पिता को शराब लाने के लिए पैसा देकर बाहर भेजा और जाते ही मासूम को लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मासूम के बड़े भाई ने मां को दी। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही है।

 कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि पोंदूम बाजारपारा निवासी हिडमो पोडियाम अपनी छ: माह की मासूम बच्ची को घर के झूला में सुला कर काम कर रहे थे, तभी 2 युवक हेलमेट लगाकर युवक के घर पहुँच शराब की मांग की। युवक द्वारा घर में शराब नहीं होने पर बाजू के घर से लाने की बात कही गई, जिसके बाद बाइक सवार युवकों ने ग्रामीण को 1 सौ रुपये देकर शराब लाने के लिए कहा, जैसे ही ग्रामीण पैसे लेकर बाजू के घर में शराब लेने के लिए गया, उसी समय किडनैपर्स ने झूले में लेटी बच्ची को गोद में उठा लिया और अपने साथ बाईक में ले गये।

इस देख 9 वर्षीय बेटे ने इसकी सूचना अपनी मां को दी। जिसके बाद पीडि़त की मां ने उसके पिता को यह बताई। घटना की जानकारी लगते ही आला अधिकारियों की टीम मौके के लिए रवाना किया गया। शाम से ही अलग-अलग टीम बच्चे के खोज में लगी हुई है। इसके लिए जगह जगह लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, लेकिन अब तक आरोपियों का कोई भी सुराग नहीं लगा है।


अन्य पोस्ट