बस्तर

डेंगू से नाबालिग की मौत
01-Sep-2024 10:39 PM
डेंगू से नाबालिग की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 1 सितंबर। नाबालिग की डेंगू से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शहर की 17 वर्षीय नाबालिग का स्वास्थ्य अचानक से खराब होने के कारण परिजन उसे महारानी अस्पताल ले गए, जहाँ अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी हालात खराब बताते हुए मेकाज ले जाने की सलाह दी, परिजन उसको बेहतर उपचार के लिए मेकाज ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया।

 मेकाज के चिकित्सकों का कहना है कि महारानी अस्पताल से रेफर के दौरान डॉक्टरों ने उसे डेंगू पॉजिटिव बताया था, मेकाज पहुँचने के बाद नाबालिग की हालत खराब होने के कारण उसका भी टेस्ट किया गया, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही नाबालिग की मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों ने मातम छा गया, इसके अलावा यह भी बताया गया कि मृतिका के पिता भी डॉक्टर थे।


अन्य पोस्ट