बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 28 अगस्त। छत्तीसगढ़ शासन ने 24 उप पुलिस अधीक्षकों को प्रोबेशन पीरिएड पूरा करने के बाद पहली पोस्टिंग दे दी है। इन अधिकारियों को अब बस्तर जिले में तैनात किया गया है। यह आदेश मंगलवार शाम को जारी किया गया है। गृह विभाग ने इन अधिकारियों की पोस्टिंग के संबंध में आदेश जारी किया है, जिसमें इन्हें विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है।
नक्सल प्रभावित जिलों में फोर्स अफसर की कमी से जूझ रही थी। ऐसे में इन नवीन पदस्थापनाओं के बाद काफी हद तक राहत मिलेगी। दरअसल माओवाद प्रभावित इलाकों में किसी भी ऑपरेशन को राजपत्रित अधिकारी लीड किया करते हैं। ऐसे में अफसर का होना बस्तर में बेहद जरूरी है। अधिकतर पुलिस अफसरों को नक्सल प्रभावित जिलों की सेवा करने की जवाबदारी दी गई है।
भानपुरी एसडीओपी बने प्रवीण
परीक्षा अवधि को पूरा करने के बाद जिला गरियाबंद में पदस्थ प्रवीण भारती को एसडीओपी भानपुरी बनाया गया, वहीं सुसंता लकड़ा जिला बलौदाबाजार भाटापारा से उप पुलिस अधीक्षक बालक विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा जिला बस्तर, उप पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चाँपा में पदस्थ संगम राम को उप पुलिस अधीक्षक आपरेशन जिला जगदलपुर भेजा गया है, जबकि उप पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर में पदस्थ विशाल गर्ग को उप पुलिस अधीक्षक विशेष आसूचना शाखा जिला बीजापुर भेजा गया है।


