बस्तर

सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी, युवक के खिलाफ मामला दर्ज
28-Aug-2024 10:02 PM
सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी, युवक के खिलाफ मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 28 अगस्त। एक युवक ने सोशल मीडिया पर धर्म को लेकर टिप्पणी कर दी। इससे नाराज समाज के लोगों ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है, वहीं आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर समाज की ओर से धरना दिए जाने की बात भी सामने आई है।

मामले की जानकारी देते हुए अल्प संख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मोहसीन खान ने बताया कि आड़ावाल में रहने वाले युवक के द्वारा फेसबुक सोशल मीडिया में इस्लाम धर्म को लेकर गलत ढंग से एक पोस्ट किया है।  इस मामले को लेकर युवक के खिलाफ शिकायत दी गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह के पोस्ट से आपसी भाईचारा खराब हो रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ युवा मंच संगठन से आग्रह किया गया है कि उक्त युवक के खिलाफ कार्रवाई करे, अगर कार्रवाई नहीं होती है तो समाज के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट