बस्तर
आश्वासन पर माने
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 अगस्त। आज जगदलपुर शहर से सटे डोडरेपाल स्थित विद्यालय में प्रिंसिपल द्वारा छात्र-छात्राओं को टीसी व अंकसूची न दिए जाने व स्टाफ से बदसलूकी को लेकर बस्तर जिला एनएसयूआई द्वारा चक्काजाम किया गया।
एनएसयूआई के द्वारा चक्काजाम करने पर मामले की गम्भीरता को देखते एसडीएम, बकावंड तहसीलदार व जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तत्काल सभी छात्र-छात्राओं को टीसी, अंकसूची प्रदान किया गया, वहीं प्रिंसिपल द्वारा किए गए अभद्र कृत्य व एसडीएम द्वारा इस मामले की जांच को लेकर टीम गठित करने पर एनएसयूआई द्वारा जारी चक्काजाम को स्थगित कर दिया गया।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ग्रामीण नीलम कश्यप ने बताया कि छात्र-छात्राओं के साथ हो रही मनमानी व टीसी अंकसूची प्रदान नही किए जाने को लेकर यहां एनएसयूआई की टीम पँहुची और छात्राओं की परेशानियों को तत्काल बहाल करवाया गया, वही एसडीएम द्वारा जांच दल गठित की गई है और आश्वासन भी दिया गया है। एनएसयूआई ने मांग कि ऐसे प्रिंसिपल को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए जो छात्रहित की नहीं सोच सिर्फ अपना उल्लू सीधा करते हैं, साथ ही कड़ी से कड़ी कार्यवाही भी होनी चाहिए।
मुख्य रूप से बस्तर जिला शहर अध्यक्ष विशाल खम्भारी, प्रदेश सचिव शेख अयाज, शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय अध्यक्ष पंकज केवट, फैसल नेवी, ओमकार यादव, अंशु नाग, हरदास बघेल, अमन चंदेल शिवम तिवारी, बामन कोर्राम, कासिम एवं अन्य उपस्थित रहे।


