बस्तर

नाली में मिली युवक की लाश
25-Aug-2024 10:15 PM
नाली में मिली युवक की लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 25 अगस्त। कोतवाली थाना क्षेत्र के घोड़ापैगा के समीप बनी नाली में रविवार की सुबह एक युवक का शव देखा गया। कैम्प में रहने वाले जवानों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की पहचान के बारे में जानकारी ली, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई।

बताया जा रहा है कि पथरागुड़ा भंगाराम चौक के पास स्थित घोड़ापैगा कैम्प है, जहां सीआरपीएफ जवानों के साथ ही डीआरजी, जिला बल, एसटीएफ के अलावा अन्य बल वहां मौजूद रहता है।

 रविवार की सुबह घूमने निकले जवानों ने नाली में शव को देखा, जिसके बाद अपने साथियों को मामले की जानकारी दी। जवानों ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुँची पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुट गई, वहीं शव देखे जाने की जानकारी लगते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुँचे और शव की पहचान में जुट गए थे।


अन्य पोस्ट