बस्तर

कोलकाता रेप- मर्डर, काली पट्टी बांध काम कर रहे मेकाज के डॉक्टर
20-Aug-2024 10:25 PM
कोलकाता रेप- मर्डर, काली पट्टी बांध काम कर रहे मेकाज के डॉक्टर

जगदलपुर, 20 अगस्त। कोलकाता के मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ रेप और मर्डर के बाद से छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए पूरे भारत में एक अभियान चलाया गया, जहां इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुको ने इस पर जांच शुरू करने की बात कही है, वहीं जब तक मेडिकल छात्रा को इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक मेकाज के डॉक्टर हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध करते रहेंगे।

ज्ञात हो कि कोलकाता रेप एवं मर्डर मामले में स्वयं उच्चतम न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लिया है। कोलकाता के  मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष के पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा के साथ रेप के बाद उसकी हत्या किए जाने के विरोध में मेकाज के डॉक्टरों द्वारा कैंडल मार्च, मौन रैली के अलावा अलग-अलग तरीके से पहले दिन से विरोध कर रहे हंै।

 मेकाज के छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के द्वारा 3 सूत्रीय मांगों को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन भी किया गया था, साथ ही आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के साथ ही डॉक्टरों को सुरक्षा के लिए नियम भी बनाये जाने की मांग की है।

 इसी कड़ी में मेकाज के डॉक्टरों के द्वारा 14 अगस्त को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के सभी वैकल्पिक सेवाएं ओपीडी, ओटी, वार्ड बंद कर अपनी 3 सूत्रीय मांगों को भी रखा था। डॉक्टरों का कहना है कि हम पारदर्शी और निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं, और पहचान किए गए अपराधी को जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए, ष्टद्गठ्ठह्लह्म्ड्डद्य ॥द्गड्डद्यह्लद्ध ङ्खशह्म्द्मद्गह्म्ह्य &.॥द्गड्डद्यह्लद्ध श्वह्यह्लड्डड्ढद्यद्बह्यद्धद्वद्गठ्ठह्य क्कह्म्शह्लद्गष्ह्लद्बशठ्ठ ड्डष्ह्ल को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए, सभी स्वास्थ्य संस्थानों में सीसीटीवी, सुरक्षा गार्ड जैसी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए, आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी, जिससे गंभीर रूप से बीमार मरीजों को उचित सेवाएं मिल सकें।


अन्य पोस्ट