बस्तर

प्रेमी की मौत से दुखी प्रेमिका ने की खुदकुशी
20-Aug-2024 2:36 PM
प्रेमी की मौत से दुखी प्रेमिका ने की खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 अगस्त।
बोधघाट थाना क्षेत्र के बलिराम कश्यप वार्ड में रहने वाली एक युवती ने अपने प्रेमी के मौत से दुखी होकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती की मौत की खबर लगते ही परिजनों में मातम छा गया, साथ ही मृतिका के शव का पीएम किया गया, जहाँ शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

मामले की जानकारी देते हुए मृतिका के मामा ने बताया कि उसकी भांजी ने बीती रात अपने चुन्नी को फाँसी का फंदा बनाते हुए पंखे से लटक गई, घटना को मृतिका की माँ ने फंदे में लटकते हुए देखा, जिसके बाद आसपास के लोगों से मदद मांगते हुए युवती को अस्पताल ले गए, जहाँ उसकी मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार मोहल्ले के एक युवक के साथ मृतिका का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जहाँ शनिवार को युवक किसी के मरनी में कब्रिस्तान गया हुआ था, जहाँ पानी में नहाने के दौरान उसकी मौत हो गई, युवक के मौत की खबर का पता चलते ही युवती सदमे में आ गई थी, दो दिनों से खाना भी नहीं खाई, अपने प्रेमी को याद करते हुए वहीं पर शाम को जाकर बैठ गई थी, जिसे उसके मामा ने खोज कर घर लाया, राखी के दिन शाम को युवती ने आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है कि मृतिका एकलौती बेटी थी, पिता का कुछ वर्ष पहले भी निधन हो चुका है, जिसके कारण माँ बेटी एक किराए के मकान में रहकर अपना जीवन चला रहे थे, मृतिका 10वीं तक ही पढ़ाई की है। 


अन्य पोस्ट