बस्तर

बंद कमरे में मिली महिला की लाश, पति फरार
18-Aug-2024 11:20 PM
बंद कमरे में मिली महिला की लाश,  पति फरार

बदबू आने पर मकान मालिक के साथ आसपास में फैली खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 18 अगस्त। दंतेवाड़ा जिले के कटियाररास के एक घर में किराये से रहने वाली एक महिला का शव पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई।

महिला का शव उसके किराए के कमरे में पाया गया, वहीं युवती के शरीर में कई जगहों चोट के निशान भी देखे जाने की बात कही गई है। पुलिस इसे हत्या का मानकर जांच में जुट गई है। घटना के बाद से युवती का पति भी लापता बताया जा रहा है, यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

दंतेवाड़ा पुलिस ने बताया कि कटियाररास के एक बंद घर के  कमरे से काफी बदबू आने पर  मकान मालिक ने कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी। मकान मालिक के बताने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।

आसपास के लोगों के अनुसार पारिवारिक विवाद का शक जताया जा रहा है,  लेकिन पुलिस ने फिलहाल किसी नतीजे पर पहुंचने से इनकार कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट